रामेश्वरम तीर्थ यात्रा 07 मार्च को
उज्जैन । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत आगामी 07 मार्च को रामेश्वरम यात्रा जाएगी। यात्रा की वापसी 12 मार्च को होगी। स्पेशल ट्रेन से जाने वाली इस यात्रा के लिए उज्जैन जिले के 275 यात्रियों को तीर्थ दर्शन के लिए भेजा जाएगा। यात्रा के लिए नगरीय निकायों से 126 एवं ग्रामीण क्षेत्र से 149 व्यक्तियों की चयन सूची एवं 27 व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची तैयार की गई है। चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची का अवलोकन संबंधित नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका एवं जनपद पंचायतों में किया जा सकता है। जिन आवेदकों का यात्रा के लिए चयन नहीं हुआ है वे सादे कागज पर संबंधित निकाय को सहमति दे देंगे तो उनके आवेदन पत्र पर आगामी यात्रा के लिए विचार किया जाएगा।