top header advertisement
Home - उज्जैन << 21 जनवरी को मुंडन एवं मोन सभा

21 जनवरी को मुंडन एवं मोन सभा


उज्जैन। आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शिल्पी शिवान एवं अन्य बहिनों के मुंडन के समर्थन में आजाद अध्यापक संघ उज्जैन के द्वारा 21 जनवरी को प्रातः 11 बजे सिद्धवट भेरूगढ़ उज्जैन में मुंडन कार्यक्रम एवं मोन सभा का आयोजन किया गया है।
जिला अध्यक्ष बजरंग प्रतापसिंह तोमर ने बताया कि इस अवसर पर स्वैच्छिक मुंडन एवं मोन सभा व संघ के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों की मीटिंग का आयोजन भी किया गया है। इस कार्यक्रम में संघ के संभागीय अध्यक्ष पं. भरत शर्मा बिछडोद, प्रांतीय प्रवक्ता इसार एहमद कुरेशी, संभागीय महामंत्री एस मेहर विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी जिला महासचिव नागेश शर्मा ने दी।

Leave a reply