श्री राजपूत करणी सेना के शीर्ष संस्थापक ठा. कालवी 18 को उज्जैन में देश भर के करणी सेना के पदाधिकारियों की बैठक कालिदास अकादमी में होगी
उज्जैन। श्री राजपूत करणी सेना के देशभर के पदाधिकारियों की बैठक 18 जनवरी को प्रातः 10 बजे कालिदास अकादमी में होगी जिसमें करणी सेना के शीर्ष संस्थापक ठाकुर लोकेंद्रसिंह कालवी हिस्सा लेंगे।
श्री राजपूत करणी सेना की प्रदेश अध्यक्ष उर्मिला प्रहलादसिंह तोमर एवं प्रदेश महासचिव शेरसिंह सिसौदिया के अनुसार इस बैठक में करीब 500 से अधिक राजपूत सरदार एवं क्षत्राणियां सहभागिता करेंगी। बैठक में करणी सेना द्वारा चलाये जा रहे आंदोलनों की रूपरेखा भी इस बैठक में तय होगी।