top header advertisement
Home - उज्जैन << बीआरके फूड और पृथ्वी सांवरी महिला मण्डल को शोकाज जारी

बीआरके फूड और पृथ्वी सांवरी महिला मण्डल को शोकाज जारी



मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के निरीक्षण में अनियमितता पाई गई
    उज्जैन । मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत् उज्जैन शहरी क्षेत्र की शालाओं में बीआरके फूड विजन देवास एवं मां पृथ्वी सांवरी महिला मण्डल उज्जैन द्वारा केन्द्रीयकृत किचनशेड के माध्यम से मध्याह्न भोजन प्रदान किया जा रहा है। विगत 10 जनवरी को जिला पंचायत की ओर से प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी उज्जैन, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मोहन नगर, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला फाजलपुरा, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला इंदिरा नगर, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला दशहरा मैदान व कोठी स्थित शालाओं का निरीक्षण करवाया गया। निरीक्षण में पाया गया कि सभी शालाओं में मध्याह्न भोजन में मात्र दाल-चावल ही प्रदान किये जा रहे हैं, जबकि शासन के निर्देश अनुसार उक्त दिवस का मेनू जीरा राइस, मिक्स सब्जी एवं तुअर दाल तय था। इसी तरह 11 जनवरी को कन्या माध्यमिक विद्यालय नलिया बाखल में भी स्कूल प्रभारी ने बताया कि भोजन में दाल खराब थी। दोनों संस्थाओं को जिला पंचायत की ओर से कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करते हुए तीन दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया है। यह जानकारी जिला पंचायत की मीडिया शाखा से प्रदान की गई।

 

Leave a reply