रविवार को कोठी रोड पर सैर सपाटा दशहरा मैदान पर पतंग आनन्द उत्सव
उज्जैन । मकर संक्रान्ति 14 जनवरी रविवार को सैर सपाटा कार्यक्रम कोठी रोड पर आयोजित किया जायेगा। सैर सपाटा में पारम्परिक खेल, योग, व्यायाम, भजन, गीत की प्रस्तुतियां एवं मनोरंजन के लिये अनेकों छोटे-छोटे खेल उपलब्ध रहेंगे। व्यायाम के साथ आमजन सुबह की सैर करेंगे। सैर सपाटा कार्यक्रम सुबह 9 बजे तक आयोजित होगा। प्रात: 9 बजे के बाद दशहरा मैदान पर पतंग उत्सव आयोजित किया जायेगा। आनन्द के इस उत्सव में सभी पतंगबाज सादर आमंत्रित किये गये हैं। यहां पर बड़े आकार की पतंगे उड़ाने के लिये उपलब्ध होंगी। नगरवासी अपनी-अपनी पतंगें और मांझा लेकर उत्सव में आनन्द ले सकेंगे। नगर निगम आयुक्त द्वारा सभी नगरवासियों से अपील की गई है कि वे आनन्द के इन दोनों अवसरों में शामिल होकर आनन्द उठायें।