top header advertisement
Home - उज्जैन << विधानसभा चुनाव के पहले हो जाए मजदूरों का बकाया भुगतान

विधानसभा चुनाव के पहले हो जाए मजदूरों का बकाया भुगतान



मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री तक मजदूरों ने लगाई गुहार-मांगे नहीं मानी
तो सड़क पर उतरने की चेतावनी
उज्जैन। बंद हो चुकी बिनोद विमल मिल के मजदूरों ने मिल की जमीन बेचकर
भुगतान प्राप्त करने हेतु मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक गुहार
लगानी तेज कर दी है। उनकी मांग है कि सरकार 2018 विधानसभा चुनाव से पूर्व
साढ़े चार हजार मजदूरों के बकाया भुगतान की राशि दिलवा दे।
विनोद विमल टेक्सटाईल मिल मजदूर संगठन के अध्यक्ष पूनमचंद यादव तथा सचिव
बालकिशन ठाकुर के अनुसार मिल की जमीन बेचकर भुगतान के मामले में प्रदेश
सरकार ही न्यायालय में स्थगन के लिए पहुंची। इसलिए मजदूरों को अब सरकार
से ही आस है कि वह मजदूरों के लिए पीछे हटे और उनके बकाया भुगतान को जल्द
से जल्द दिलवाये अन्यथा मजदूर अब सड़कों पर उतरने को विवश होंगे। वहीं मृत
मजदूर नवलसिंह के पुत्र संजय मालवीय द्वारा प्रतिदिन प्रधानमंत्री को
पोस्टकार्ड द्वारा चिट्ठी लिखी जा रही है जिसमें मजदूरों को तथा उनके
परिवारवालों को बकाया भुगतान करने की मांग की जा रही है।

Leave a reply