top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << मोदी जी ने प्रणब दा को लिखा पत्र, ‘आप हमेशा मेरे लिए एक पिता और सलाहकार की तरह रहे।’

मोदी जी ने प्रणब दा को लिखा पत्र, ‘आप हमेशा मेरे लिए एक पिता और सलाहकार की तरह रहे।’


नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को एक इमोशनल लेटर लिखा है, जिसमें मोदी ने कहा है, "प्रणब दा, हमारी राजनीतिक यात्राओं ने अलग-अलग राजनीतिक दलों में आकार लिया, एक वक्त हमारी विचारधारा भी अलग थी, लेकिन आप हमेशा मेरे लिए एक पिता और सलाहकार की तरह रहे।" मोदी का यह लेटर प्रणब ने ट्वीट किया है। ऑफिस में आखिरी दिन प्रणब को मिला ये लेटर...

- प्रणब मुखर्जी ने मोदी का यह इमोशनल लेटर गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट में पोस्ट किया। प्रणब ने इस लेटर के साथ अपने कमेंट में कहा, "राष्ट्रपति ऑफिस में मेरे आखिरी दिन मुझे ये लेटर पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से मिला, जिसने मेरे दिल को छू लिया। आप सभी से शेयर कर रहा हूं।"

- मोदी ने अपने लेटर में प्रणब को गर्मजोशी भरा, स्नेही और सबका ध्यान रखने वाला शख्स बताया है।

मोदी ने लेटर में क्या लिखा है?
- मोदी ने लेटर में लिखा है, "प्रणब दा हमारी राजनीतिक यात्राओं ने अलग-अलग राजनीतिक दलों में आकार लिया, एक वक्त हमारी विचारधारा भी अलग रही। फिर भी, आपकी समझ और ज्ञान का स्तर ऐसा है कि हम तालमेल के साथ मिलकर काम करने के काबिल बने।"

- "तीन साल पहले, मैं नई दिल्ली में एक बाहरी के तौर पर आया था। मेरे सामने बड़ा काम और चुनौतियां थीं। उस वक्त, आप हमेशा मेरे लिए एक पिता और सलाहकार के तौर पर रहे।"

आप ज्ञान का भंडार हैं
- मोदी ने लेटर में लिखा है, "आपके (प्रणब) ज्ञान, मार्गदर्शन और ऊर्जा ने मुझमें ज्यादा आत्मविश्वास जगाया और मुझे ताकत दी। आप ज्ञान का भंडार हैं, यह सभी जानते हैं। आपके बौद्धिक कौशल ने लगातार मेरी और मेरी सरकार की मदद की।"

- "आप उस पीढ़ी के नेताओं में से हैं, जिनके लिए राजनीति निस्वार्थ भाव से समाज को कुछ देने का एक जरिया रही। भारत को आप पर गर्व होगा, एक ऐसा राष्ट्रपति जो एक विनम्र लोक सेवक और एक असाधारण नेता था।"

मोदी ने किया ट्वीट
- मोदी ने गुरुवार को भी एक ट्वीट कर प्रणब की तारीफ की। मोदी ने लिखा, "प्रणब दा, आपके साथ काम करना मुझे हमेशा अच्छा लगेगा।"

Leave a reply