इंदौर से सेवाधाम आश्रम पहुंचे 86 दिव्यांग बच्चे
इंदौर के 325 भिक्षुकों को उज्जैन के अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में भेजने के बाद गुरुवार को इंदौर कलेक्टर की अनुशंसा पर युगपुरुष धाम के 86 दिव्यांग बच्चों को भी सेवाधाम आश्रम में भेज दिया गया।
इसके पीछे कारण बताया गया कि केंद्र सरकार से फंड न मिलने के कारण इंदौर के आश्रम बंद कर दिए गए, जिसके चलते इन बच्चों को रखने के लिए जगह नहीं बची थी।
अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के माध्यम से 86 दिव्यांग बिस्तर-ग्रस्त बच्चों को एक साथ ट्रांसफर कर प्रवेश दिया गया। आश्रम के संस्थापक सुधीर भाई गोयल ने बताया कि मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में 86 दिव्यांग और बहु-दिव्यांग बच्चे संस्था में स्थानांतरित होकर आए।
34 बालक, 52 बालिकाओं को किया गया ट्रांसफर
आश्रम के बच्चों ने बैंड-बाजे के साथ मंगल तिलक, मोती की माला और पुष्पवर्षा कर इनका स्वागत किया। श्री युगपुरुष धाम बौद्धिक विकास केंद्र, जिला इंदौर के बौद्धिक दिव्यांग 34 बालक और 52 बालिकाओं (कुल 86 बच्चे) को श्री रामकृष्ण बालगृह और मां शारदा बालिका गृह के दिव्यांग प्रकल्प में स्वीकार किया गया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग, इंदौर के सहायक संचालक जय परिहार के नेतृत्व में विभाग की टीम और युगपुरुष धाम बौद्धिक विकास केंद्र का स्टाफ भी उपस्थित रहा।