जीरो पाइंट ब्रिज पर हादसा: चायना डोर से गला कटा, बुजुर्ग बाल-बाल बचे, 8 टांके आए
चायना डोर पर प्रतिबंध के बावजूद शहर में बेखौफ लोग इसका उपयोग कर रहे हैं। इसके चलते गुरुवार सुबह 10 बजे पाटीदार ब्रिज पर 53 वर्षीय बुजुर्ग का चायना डोर से गला कट गया। बुजुर्ग को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बुजुर्ग के गले में 8 टांके आए हैं व अभी वे बोल भी नहीं पा रहे हैं। यह हादसा उसी जीरो पाइंट ब्रिज पर हुआ है, जहां दो साल पहले चायना डोर से छात्रा नेहा की गला कटने से मौत हुई थी।
कस्तूरी बाग कॉलोनी निवासी बुजुर्ग प्रहलाद मोदे शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। करीब सुबह 10 बजे वे अपने घर से ऑफिस जा रहे थे कि तभी जीरो पाइंट ब्रिज पर अचानक डोर से उनका गला कट गया। इसके बाद लोग उन्हें निजी अस्पताल लेकर गए और उनके परिवार वालों को सूचना दी गई।
बुजुर्ग के बेटे कुंदन मोदे ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिलने पर हम जब वहां पुहंचे। पिता को गंभीर चोट लगी थी, जिसके चलते काफी खून बह चुका था। 8 टांके लगे हैं व अभी भी डॉक्टर ने उन्हें बोलने से मना किया है। थाने में भी आवेदन देंगे।