top header advertisement
Home - उज्जैन << ऐसे विषयों पर कार्य किया जाए जिनसे समाज का सीधा जुड़ाव हो – कलेक्टर श्री सिंह जन अभियान परिषद के द्वारा समृद्धि योजना के अंतर्गत नवांकुर संस्थाओं का 02 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ

ऐसे विषयों पर कार्य किया जाए जिनसे समाज का सीधा जुड़ाव हो – कलेक्टर श्री सिंह जन अभियान परिषद के द्वारा समृद्धि योजना के अंतर्गत नवांकुर संस्थाओं का 02 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ


उज्जैन- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा गुरूवार को समृद्धि योजना के अंतर्गत चयनित नवांकुर संस्थाओं की क्षमता वृद्धि हेतु 02 दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र कोठी रोड़ पर किया गया। प्रशिक्षण के समापन सत्र में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जन अभियान परिषद के कार्यों का संबंध केवल शासकीय योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने तक ही सीमित नहीं बल्कि सामाजिक जागरूकता के माध्यम से जन-जन में जागरण भी लाना है। जन अभियान परिषद के द्वारा ऐसे सामाजिक विषयों पर कार्य किया जाए जिनसे आम जन का सीधा जुड़ाव हो जैसे स्वच्छ भारत अभियान, नशा मुक्ति और अन्य सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम। परिषद की समितियों के द्वारा इस प्रकार के कार्य किए जाए जो समाज के अंदर सकारात्मक बदलाव ला सके। विक्रम विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर उत्तम मीणा ने प्रशिक्षण में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी सामाजिक कार्यकर्ता हैं। समाज में जो भी कार्य आपके द्वारा किए जाते हैं इनका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से होना चाहिए। वर्तमान दौर में यह मजबूत प्लेटफॉर्म है। सोशल मीडिया के जितने नुकसान हैं उतना ही इसका लाभ है। बस उसका उपयोग सही तरीके से एवं सही कार्य के लिए किया जाए।  प्रशिक्षण में सोशल ऑडिट प्रक्रिया एवं आयाम विषय को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजेंद्र सोनी ने सभी प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। वार्षिक कार्य योजना, परियोजना, प्रस्ताव निर्माण एवं बजट को लेकर यूनिसेफ के कंसलटेंट श्री रितेश श्रोत्रिय ने सभी को जानकारी देते हुए अवगत करवाया कि किसी भी एन जी ओ की सार्थकता तभी है जब वह अपनी तय वार्षिक योजना अनुसार सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहे। परिषद से जुड़ी सभी नवांकुर संस्थाओं को जिला समन्वय श्री जय दीक्षित ने कहा कि परिषद के माननीय उपाध्यक्ष महोदय से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार अपने-अपने सेक्टर में आदर्श ग्राम की परिकल्पना पर सभी कार्य कर समाज में अपनी सशक्त उपस्थित दर्ज करवाए। प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रतिभागियों से दो दिन का फीडबैक लिया गया। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसके पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

Leave a reply