खत्म होगी गैस सिलेण्डर पर मिलने वाली सब्सिडी, अगले साल से हो जाएगी बंद
सरकार ने सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अगले साल मार्च तक हर महीने चार रुपये बढ़ाने की घोषणा की है. इसका मकसद मार्च, 2018 तक घरेलू सिलेंडरों पर मिलने वाली छूट को खत्म करना है. इस संबंध में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को लोकसभा में कहा, ''पिछले साल सरकार ने ऑयल कंपनियों को सब्सिडी पर मिलने वाले सिलेंडरों के दाम हर महीने 2 रुपये बढ़ाने का ऑर्डर दिया था लेकिन अब वह बढ़ोतरी चार रुपये कर दी है.''
इस तरह अगले साल मार्च तक सिलेंडर की कीमत 32 रुपये बढ़ जाएगी. उल्लेखनीय है कि अभी हर एलपीजी सिलेंडर कनेक्शन पर साल भर में 12 सिलेंडर सब्सिडी रेट पर मिले हैं. उसके बाद उपभोक्ताओं को बाजार की दरों पर सिलेंडर को खरीदना पड़ता है. इसके मुताबिक कंपनियां 10 मौकों पर दाम बढ़ा सकती थीं.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में सरकार ने इसी मई में अपने ऑर्डर में कंपनियों से कहा है कि वो एक जून से लेकर मार्च, 2018 तक या अगले आदेश तक हर महीने प्रति सिलेंडर चार रुपये कीमत बढ़ा सकती हैं. उल्लेखनीय है कि जुलाई में लोगों को एक सिलेंडर पर 86 रुपये की सब्सिडी दी गई.