top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << 5 अगस्त को 790 सांसद चुनेंगे उपराष्ट्रपति, NDA के इन 3 नामों की चर्चा

5 अगस्त को 790 सांसद चुनेंगे उपराष्ट्रपति, NDA के इन 3 नामों की चर्चा


नई दिल्ली @ इलेक्शन कमीशन ने उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। चीफ इलेक्शन कमिश्नर नसीम जैदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, ''जरूरत पड़ने पर इसके लिए 5 अगस्त को वोटिंग होगी, इसी दिन वोटों की गिनती भी कर ली जाएगी। इसके लिए संसद के दोनों सदनों के 790 मेंबर वोट डालेंगे।'' सूत्रों के मुताबिक, उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के जिन 3 कैंडिडेट्स पर चर्चा है, उनमें केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, गुजरात की पूर्व सीएम आनंदी बेन पटेल और बिहार से सांसद हुकुमदेव नारायण सिंह शामिल हैं। बता दें कि मौजूदा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का टेन्योर 10 अगस्त को खत्म हो रहा है, वह लगातार दूसरी बार इस पोस्ट के लिए चुने गए थे। 

 

उपराष्ट्रपति चुनाव का शेड्यूल...

- सीईसी जैदी ने कहा, "निर्वाचन मंडल में राज्यसभा में निर्वाचित सदस्य-233, नॉमिनेटेड 12 हैं। लोकसभा में निर्वाचित मेंबर- 543 और नॉमिनेटेड मेंबर 2 हैं।" उपराष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सभी 790 मेंबर (निर्वाचित और नॉमिनेटेड) हिस्सा लेंगे। कुछ सीटें खाली हैं।

 

- "संविधान में साफ किया गया है उपराष्ट्रपति पद का निर्वाचन गुप्त मतपत्र के द्वारा होगा। यानी इसका मतपत्र नहीं दिखाया जाए।''

 

ये होगा इलेक्शन का शेड्यूल

- जैदी ने बताया- ''नोटिफिकेशन 4 जुलाई को जारी होगा। नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 18 जुलाई और स्क्रूटनी 19 को होगी।''

- ''कैंडिडेट 21 जुलाई तक नाम वापस ले सकते हैं। जरूरत पड़ने पर 5 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे, इसी दिन गिनती होगी।"

- उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 393 वोटों की जरूरत होगी। उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति भी होता है।

 

# राष्ट्रपति चुनाव में कौन-कितना मजबूत

- राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के रामनाथ कोविंद और यूपीए की ओर से मीरा कुमार नॉमिनेशन फाइल कर चुकी हैं। राष्ट्रपति के लिए 17 जुलाई को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 20 जुलाई को होगी।

 

रामनाथ कोविंद v/s मीरा कुमार

 

रामनाथ कोविंद: सादगीभरी छवि, कानून के जानकार, संविधान की समझ (बिहार के गवर्नर रहे), कैंडिडेट के तौर पर दलित चेहरा। दो चुनाव लड़े, लेकिन हार गए।

 

मीरा कुमार: साफ-सुथरी छवि, कानून की जानकार, संविधान की जानकारी (लोकसभा स्पीकर रहीं)। विदेश नीति की जानकारी (इंडियन फॉरेन सर्विस में रहीं)। दलित चेहरा और पूर्व डिप्टी पीएम जगजीवन राम की बेटी। रामविलास पासवान और मायावती जैसे बड़े दलित लीडर्स को चुनाव में हराया। करोलबाग से 3 बार MP भी रहीं।

Leave a reply