राष्ट्रपति चुनाव में सपोर्ट के लिए देशभर का दौरा करेंगे कोविंद, कल यूपी से शुरुआत
नई दिल्ली @ राष्ट्रपति चुनाव से पहले एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देशभर का दौरा करेंगे। इलेक्टोरल कॉलेज से सपोर्ट के लिए वह सबसे पहले रविवार को लखनऊ पहुंचेंगे। यहां वे सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी-सहयोगी पार्टियों के विधायकों के अलावा दूसरी पार्टियों के बड़े नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। बीजेपी ने दावा किया है कि कोविंद को नीतिश कुमार के जेडीयू समेत 28 पार्टियों का सपोर्ट मिल चुका है। दलिल V/S दलित मुकाबले के लिए यूपीए ने पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को कोविंद के सामने उतारा है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग 17 जुलाई को होगी, नतीजों का एलान 20 को होगा।
- कोविंद राजभवन जाकर गवर्नर राम नाईक से भी मिलेंगे। 2 दिन कैम्पेन करने के बाद सोमवार को दिल्ली लौट जाएंगे। बता दें कि यूपी में इलेक्टोरल कॉलेज के सबसे ज्यादा विधायक, सांसद (राज्यसभा-लोकसभा) और विधानपरिषद् के मेंबर हैं।
- सीएम योगी ने कहा है कि यूपी के लिए यह गर्व की बात है कि प्रदेश का बेटा राष्ट्रपति बनेगा। कोविंद का घर कानपुर देहात में है। लक्ष्मीकांत वाजपेयी के यूपी बीजेपी प्रेसिडेंट रहते कोविंद को पार्टी का जनरल सेक्रेटरी बनाया गया था। तब वे करीब 2 साल तक लखनऊ में ही रहे और काफी एक्टिव थे।
- इसके बाद कोविंद पार्टी की सेंट्रल यूनिट में चले गए। नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद उन्हें बिहार का गवर्नर बनाया गया। कुछ दिन पहले राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।