ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए नीति आयोग ने दी 18000 करोड़ रूपये की परियोजना को मंजूरी
दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन में ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए 18 हजार करोड़ रुपये की परियोजना को नीति आयोग की मंजूरी मिल गई है. इसे अब मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए रखा जाएगा.
यह बड़ी परियोजना रेल के आवागमन में बड़ा बदलाव लाएगी. इससे भारतीय रेलवे नेटवर्क के इन व्यस्त मार्गों पर ट्रेनों का आवागमन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हो सकेगा.
इस परियोजना का मकसद तीन महानगरों के बीच यात्रा समय में कमी लाना है. जिसके तहत पूरे तीन हजार किलोमीटर लंबे रास्ते के दोनों तरफ बाड़ लगाने के साथ सिग्नल सिस्टम में सुधार, सभी रेलवे फाटकों को समाप्त करना और ट्रेन सुरक्षा चेतावनी प्रणाली (टीपीडब्ल्यूएस) समेत दुसरे कई काम किए जाने हैं ताकि ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सके.
परियोजना से जुड़े रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना के लिए नीति आयोग की मंजूरी लेनी होगी. नीति आयोग से कल मंजूरी मिलने के बाद प्रस्ताव पर अब विस्तारित रेलवे बोर्ड विचार करेगा.”
नई दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग 1483 किलोमीटर लंबा है और इसमें बड़ौदा-अहमदाबाद क्षेत्र शामिल है और इस पर 11189 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. नई दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग 1525 किलोमीटर लंबा है और कानपुर-लखनऊ खंड शामिल है. इस पर 6974 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.