NDA के राष्ट्रपति उम्मीदवार बने कोविंद; ये एकतरफा फैसला: कांग्रेस
नई दिल्ली. राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी ने आखिरकार अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया। बिहार के गवर्नर रामनाथ कोविंद (71) एनडीए के कैंडिडेट होंगे। वे 23 जून को नॉमिनेशन फाइल करेंगे। कोविंद यूपी से ताल्लुक रखते हैं और दलित हैं। 1991 में बीजेपी में आए कोविंद अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी माने जाते हैं। सोमवार को बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की 45 मिनट चली बैठक के बाद उनके नाम पर फैसला हुआ। मीटिंग के बाद अमित शाह ने कहा, ‘‘मोदीजी ने खुद सोनियाजी और मनमोहन सिंहजी से बात की है।’’ वहीं, मोदी ने ट्ववीट किया, ‘‘उम्मीद है किसान के बेटे कोविंद अच्छे राष्ट्रपति साबित होंगे।’’ उधर, कांग्रेस ने कहा कि एनडीए ने अपना कैंडिडेट तय करने के बाद हमें बताया। ऐसे आम राय नहीं बनती।