मुलायम सिंह ने किया ऐलान, राष्ट्रपति पद के लिए करेंगे एनडीएन के उम्मीदवार का समर्थन
प्रेसिडेंट इलेक्शन को लेकर समाजवादी कुनबे में एक बार फिर कलह हो सकती है। दरअसल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को नजरअंदाज करते हुए मुलायम सिंह ने ऐलान किया है कि इलेक्शन में समाजवादी पार्टी, बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को सपोर्ट करेगी। हालांकि, मुलायम ने इस पर एक शर्त भी रखी है। उन्होंने कहा है कि कैंडिडेट का फेस कट्टर भगवा वाला न हो और उसे सभी लोग स्वीकार करें। उधर, मुलायम का ये ऐलान कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी धड़े के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह और सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को मुलायम से बातचीत की। बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने जो मेंबर्स का पैनल बनाया है, वो अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात कर राष्ट्रपति कैंडिडेट पर एक राय बनाने की कोशिश कर रहा है।
- सूत्रों के मुताबिक, मुलायम ने कांग्रेस को लेकर अपने संशय के बारे में बीजेपी नेताओं को बताया। साथ ही पार्टी के मामलों को हैंडल करने के अपने बेटे अखिलेश के तौर-तरीकों पर भी आपत्ति जताई है।
- सूत्रों का दावा है कि बीजेपी नेता आश्वस्त हैं कि प्रेसिडेंट इलेक्शन में समाजवादी पार्टी का ज्यादातर वोट उनके पाले में ही जाएगा।
मुलायम के रुख से कांग्रेस को मिल सकता है झटका
- मुलायम का एनडीए कैंडिडेट को सपोर्ट करने का ताजा रुख कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी धड़े के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
- दरअसल, सभी बड़े विपक्ष दल एकजुट होकर प्रेसिडेंट इलेक्शन में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो बीजेपी नेताओं से मुलाकात में मुलायम ने अपनी उस पहल का भी जिक्र किया, जिसके फलीभूत होने के बाद एपीजे अब्दुल कलाम को एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद का कैंडिडेट बनाया गया।
- सूत्रों का ये भी दावा है कि राष्ट्रपति चुनाव में अखिलेश यादव गैर एनडीए धड़े के साथ ही खड़े होंगे और किसी भी हालत में कांग्रेस की अगुवाई वाले फ्रंट के खिलाफ नहीं जाएंगे।