कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना ने लश्कर कमाण्डर जुनैद सहित 2 आतंकियों को किया ढेर,
दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले स्थित अरवनी गांव में सेना और पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में जुनैद मट्टू को ढेर कर दिया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले आर्मी ने बुरहान वानी और सबजार जैसे बड़े आतंकियों को ढेर कर चुकी है. शुक्रवार सुबह ही आर्मी और पुलिस ने मट्टू को घेर लिया था, जिसके बाद अब उसे मार गिराया है. बताया जा रहा है कि आर्मी ने दो आतंकियों को मौत के घाट उतारा है, दूसरे आतंकी का नाम मुज़मिल बताया जा रहा है.
आर्मी के साथ पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने खुफिया जानकारी के आधार पर शुक्रवार की सुबह ऑपरेशन चलाया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने गांव को चारों तरफ से घेर लिया था. आशंका है कि यहां एक घर में मट्टू सहित तीन आतंकी छिपे हुए हैं. यहां कुछ गांव वालों ने सुरक्षा बलों की कार्रवाई का विरोध करते हुए पत्थरबाजी भी की.
कश्मीर में गुरुवार को पुलिस दलों पर दो अलग-अलग आतंकी हमलों में दो पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. श्रीनगर के हैदरपुरा इलाके में पुलिस टीम पर हुए आतंकी हमले में सज्जाद नाम के पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं. हैदरपुरा में आतंकियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, इनमें से सज्जाद ने दम तोड़ दिया.
इसके अलावा कश्मीर के कुलगाम जिले में संदिग्ध आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी पर गोली चलाई जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस के जवान शबीर अहमद डार छुट्टियों पर घर आए हुए थे और आतंकियों ने उन्हें बहुत करीब से गोली मारी. सूत्रों के मुताबिक इस घटना के तत्काल बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शबीर जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG)से जुड़े हुए थे.
कौन है मट्टू?
आपको बता दें कि जुनैद मट्टू वही आतंकवादी है जो कि पिछले साल पुलिस वैन पर हुए हमले में शामिल था, इस हमले में तीन पुलिस वाले मारे गए थे. वहीं गुरुवार को कुलगाम में हुए हमले में भी इसका हाथ बताया जा रहा है.