आज से रोज बदलेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल के दाम में गुरुवार (15 जून) को 1.12 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल के दाम में 1.24 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई. पेट्रोल व डीजल के दाम में यह अंतिम पाक्षिक बदलाव है. इसके बाद इनकी कीमतें अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों के अनुसार दैनिक रूप से तय होंगी. सार्वजनिक पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कहा है कि कीमतों में आज (गुरुवार, 15 जून) की कटौती में राज्य शुल्क (वैट) शामिल नहीं है. स्थानीय बिक्री कर या वैट को शामिल करने पर वास्तविक कटौती अधिक होगी.
शुक्रवार (16 जून) से दिल्ली में पेट्रोल के दाम 65.48 रुपये प्रति लीटर होंगे जो इस समय 66.91 रुपए प्रति लीटर है. वहीं डीजल के दाम 54.49 रुपये प्रति लीटर रहेंगे जो इस समय 55.94 रुपए है.
आईओसी का कहना है कि 16 जून से देश भर में पेट्रोल व डीजल के दाम दैनिक आधार पर तय होंगे. हर दिन के लिए इनके नये दाम रहेंगे जो कि सुबह छह बजे से लेकर अगली सुबह छह बजे तक यानी 24 घंटे लागू रहेंगे. इससे पहले एक जून को पेट्रोल के दाम में 1.23 रुपए प्रति लीटर व डीजल के दाम में 0.89 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी.
5 शहरों में 1 मई को लागू किया गया पायलेट प्रोजेक्ट
बता दें कि पब्लिक सेक्टर की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों- इंडियन ऑयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम ने आठ जून को घोषणा की थी कि देशभर के 58,000 पेट्रोल पंपों पर 16 जून से पेट्रोल डीजल के दाम दैनिक आधार पर तय होंगे. 1 मई को पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर पांच शहरों (उदयपुर, जमशेदपुर, पुडूचेरी, चंडीगढ़ और विशाखापट्टनम) में पेट्रोल डीजल के दामों में रोज बदलाव करने की शुरूआत की गई.