top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << निर्वाचन आयोज ने जारी की राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना

निर्वाचन आयोज ने जारी की राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना


राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई है. निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी. निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा की ओर से जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है.

इसके साथ ही राष्टपति पद के चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई है.

अधिसूचना जारी 
राष्ट्रपति चुनावों के लिए आधिकारिक अधिसूचना बुधवार (14 जून) को जारी हो गई. जिसके साथ नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होगा और मतगणना 20 जुलाई को होगी. वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने मंगलवार (13 जून) को कहा कि भाजपा लोकतंत्र की सच्ची भावना से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर व्यापक आमसहमति बनाने के लिए सभी राजनीतिक दलों से बात करेगी. नायडू ने पार्टी प्रमुख अमित शाह द्वारा उनसे तथा वित्ता मंत्री अरुण जेटली से मिलने के बाद यह बात कही.

Leave a reply