नौजवान कमेटी ने किया रोजा इफ्तारी का आयोजन
उज्जैन। नौजवान कमेटी द्वारा कामदारपुरा स्थित चंद का कुआ पर रोजा इफ्तारी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सलीम कबाड़ी, अमजद भाई, शफी रेती वाले, साबिर रेतीवाले, सरफराज, वसीम, वाजिद, इमरान, राशिद, वकील आदि उपस्थित थे। यह जानकारी अशरफ पठान ने दी।