top header advertisement
Home - उज्जैन << सभापति श्रीमती यादव एवं कलेक्टर श्री सिंह द्वारा दमदमा क्षेत्र के वार्ड 52 के जनकल्याण शिविर का निरीक्षण किया गया

सभापति श्रीमती यादव एवं कलेक्टर श्री सिंह द्वारा दमदमा क्षेत्र के वार्ड 52 के जनकल्याण शिविर का निरीक्षण किया गया


उज्जैन ,10 जनवरी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार 11 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया का रहा है। अभियान अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में वार्ड स्तर,ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर एवं घर घर जाकर अधिकारियों द्वारा केंद्रीय एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को प्रदान किया जा रहा है। सभापति श्रीमती कलावती यादव एवं कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा वार्ड 52 दमदमा क्षेत्र में शुक्रवार को लगाए गए जनकल्याण शिविर का औचक निरीक्षण किया एवं शिविर में उपस्थित हितग्राहियों से चर्चा कर उन्हें शिविर के बारे मे जानकारी प्रदाय की। 
      शिविर में अपने उद्बोधन में नगर निगम सभापति श्रीमती यादव ने कहा कि इस शिविर का लक्ष्य सभी नागरिकों की समस्या का समाधान करना है एवं शासकीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जिले व राज्य का विकास हमारी प्राथमिकता है। उदार मन से अच्छे दृष्टिकोण के साथ बाबा श्री महाकाल का आशीर्वाद लेकर हम प्रदेश व जिले की सभी राजनीतिक पार्टियों को साथ लेकर पारिवारिक माहौल में प्रदेश व शहर का विकास करेंगे।
     सभापति श्रीमती यादव ने कहा कि हितग्राही व शासकीय विभागों द्वारा प्रदाय की जा रही सेवाओं के लाभार्थी शिविर में प्रस्तुत किए जा रहे आवेदनों पर ऊपर मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान लिखकर दे,जिससे आवेदन पर कार्यवाही त्वरित रूप से अभियान की समयसीमा में की जा सके।

Leave a reply