संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने किया संयुक्त संचालक कृषि और संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन कार्यालय का निरीक्षण
संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता ने आज शाम 6:00 बजे संयुक्त संचालक कृषि उद्यानिकी कार्यालय और संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन कार्यालय का निरीक्षण किया ,
कार्यालय की व्यवस्थाओं को देखा और अधिकारियों से यह परिचय प्राप्त किया संयुक्त संचालक कृषि श्री ए के मीणा ने बताया की संयुक्त संचालक कार्यालय का नया भवन तैयार हो गया है इसको भी जल्द लोकर्पण करने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश संभाग आयुक्त ने दिए |
इसके बाद संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता भरतपुरी स्थित संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन कार्यालय पहुंचे और कार्यालय का औचक निरीक्षण किया निर्देश दिए कि आगामी समय में सभी 64 नगर पालिकाओं की संयुक्त बैठक बुलाई जाएगी जिसमें सभी नगर पालिका के कार्यों की समीक्षा होगी,
कार्य की एकरूपता के लिए संयुक्त संचालक श्री राजीव निगम को भी निर्देश दिए हैं कि सभी नगर पालिका मे स्वच्छता के साथ-साथ, हितग्रहि मूलक योजना का लाभ सबको मिले इसकी भी कार्य योजना बनाये,
अन्य अभियानों में भी अच्छा कार्य करें इसके लिए लगातार समीक्षा करते रहें ,
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री रणजीत कुमार भी उपस्थित रहे|