top header advertisement
Home - उज्जैन << 1 लाख 51 हजार मोगरे के फूलों से सजेगा बाबा गुमानदेव का दरबार

1 लाख 51 हजार मोगरे के फूलों से सजेगा बाबा गुमानदेव का दरबार


उज्जैन। बाबा गुमानदेव हनुमान जन कल्याण समिति द्वारा आज मंगलवार अंगारक चतुर्थी के विशेष योग में विश्व मंगल एवं सुवृष्टि की कामना से पीपलीनाका रोड़ स्थित अतिप्राचीन सिद्ध बालाजी धाम बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर मोगरा  एवं आम मनोरथ महोत्सव का आयोजन रखा गया है। जिसमें जयपुर राजस्थान से मंगाए विशेष मोगरे के 1 लाख 51 हजार फूलों से बाबा गुमानदेव हनुमानजी महाराज का दरबार सजाया जाएगा। साथ ही रात्रि 8 बजे बाबा की महाआरती की जायगी। 

Leave a reply