top header advertisement
Home - उज्जैन << आचार्य शेखर के सानिध्य में हुआ छत्रपति शिवाजी की मूर्ति स्थापना हेतु भूमिपूजन

आचार्य शेखर के सानिध्य में हुआ छत्रपति शिवाजी की मूर्ति स्थापना हेतु भूमिपूजन


युवाओं को दिलाया मांस-मदिरा छोड़ने का संकल्प

उज्जैन। महामंडलेश्वर आचार्य शेखर के सानिध्य में सोमवार को ग्राम बांसखेड़ी में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापना हेतु भूमिपूजन हुआ। 

इस अवसर पर आचार्य शेखर ने युवाओं को मांस-मदिरा छोड़ने का संकल्प दिलाया तथा हर घर में गाय माता रखने का आग्रह किया। इससे पूर्व ताजपुर चैपाटी पर आचार्य शेखर का स्वागत भी किया गया। अजय शिंदे के अनुसार भूमिपूजन अवसर पर कमलेश शिंदे, सोनू निर्गुड़े, राजा सरपंच, कपिल खोयरे, पवन पटेल, विजय पालसिंह, कमल दरबार, गोपालसिंह, नानू राव आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply