150 से अधिक बच्चों ने सीखा फुटबाल और क्रिकेट खेलना
सम्मान समारोह के साथ हुआ प्रशिक्षण शिविर का समापन-बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ कीट वितरित
उज्जैन। खेल एवं युवक कल्याण विभाग के सहयोग से हरिहरनाथ शास्त्री युवा कल्याण समिति द्वारा शास्त्रीनगर मैदान में आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन प्रशिक्षार्थयों के सम्मान समारोह के साथ हुआ। 1 मई से प्रारंभ हुए शिविर में 150 से अधिक बच्चों ने फुटबाल और क्रिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
संयोजक सोनू श्रीवास के अनुसार समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी, शक्तिसिंह चैधरी, एनआईएस कोच दिलीप मेहता, महेन्द्र चतुर्वेदी थे। प्रशिक्षण शिविर के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र तथा कीट प्रदान की गई। संचालन दीपक बेलानी ने किया। शिविर में शेखर निम्बालकर, संदीप दिखीत, विशाल कोकाटे, योगेन्द्र गेहलोत ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया। वहीं समिति के शरद निम्बालकर, मंजीतसिंह रावत, सोनू प्रजापति, सोनू यादव, नित्तू प्रजापति, राजीव भटनागर, राकेश राठौर, प्रकाश आदि का सहयोग रहा।