मंडियों में शेड पर त्रिपाल लगाई जाए बारिश से बचाव के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने महिदपुर, महिदपुर रोड़ और नागदा की कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य पर प्याज खरीदी का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कृषि उपज मंडी के शेड पर तिरपाल लगाई जाए ताकि प्याज की उपज का बारिश से बचाव हो सके । चारों तरफ से पॉलिथीन बांधी जाए जिससे आने वाले समय में होने वाली बारिश से कोई नुकसान ना हो। जितनी जल्दी हो सके किसानों की उपज का उठाव करवाएं कृषि उपज मंडी में आने वाले किसानों की सुविधा के लिए मेडिकल पॉइंट व अनाउंसमेंट सेंटर भी लगाए जाएं। कलेक्टर ने स्थानीय किसानों से निरीक्षण के दौरान पूछा किसी तरह की कोई समस्या तो नहीं है, जिस पर किसानों द्वारा खरीदी व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया ।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीफ की प्रमुख फसल सोयाबीन को छोड़कर और भी दूसरी फसलें लगाई जाए इसके लिए किसानों को उचित प्रशिक्षण दिया जाए । कलेक्टर ने कहा कि फसल लेकर आने वाले किसानों की ट्रॉली में रेडियम लगाया जाए जिससे रात में उन्हें अपनी उपज मंडी में लाने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो । बातचीत के दौरान कलेक्टर ने स्थानीय किसानों से पूछा कि प्याज का कितना रकबा है। जिस पर बताया गया कि उन्हेल- नागदा क्षेत्र में प्याज का रकबा कुल 500 हेक्टेयर का है। कलेक्टर ने स्थानीय किसानों को आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा प्याज का भंडारण भी करवाया जाएगा । इसके अतिरिक्त स्वरोजगार योजना के तहत 150 मेट्रिक टन तक 10 लाख रुपए तक की लागत का ऋण स्थानीय लोगों को गोडाऊन बनाने के लिए दिलवाया जाएगा। जिससे उपज के भंडारण में किसी भी तरह की असुविधा ना हो। कलेक्टर ने स्थानीय किसानों से कहा कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर प्रशासन से किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है । इस दौरान एसडीएम महिदपुर श्री जगदीश गोमे, नागदा श्री रजनीश श्रीवास्तव, तहसीलदार नागदा, मंडी सचिव और आस-पास के गांव से अपनी उपज बेचने आए किसान मौजूद थे । कलेक्टर ने किसानों से चर्चा के दौरान बताया कि किसानों की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा टोकन सिस्टम भी लगाया गया है । उज्जैन प्याज उत्पादन का एक बहुत बड़ा केंद्र है प्रशासन का पूरा प्रयास है कि किसानों को उनकी उपज का पूरा पूरा लाभ मिल सके। छोटे सीमांत किसान हमारी प्राथमिकता है और उनके हित के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। हमारी रेलवे से भी चर्चा हुई है और प्याज भिजवाने के लिए रैक पॉइंट भी बनवाए गए हैं। रैक पाइंट का कलेक्टर ने अपने भ्रमण के दौरान के दौरान निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही किसानों से अपील की कि वे अपनी उपज जब लेकर आए तो ऋण पुस्तिका भी आवश्यक रूप से साथ लेकर आए ।