किसानों को भुगतान के लिए बैंकों में पर्याप्त राशि उपलब्ध
उज्जैन । वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने कहा है कि किसानों को भुगतान के लिए प्रदेश के प्रत्येक बैंक में पर्याप्त राशि उपलब्ध है।
किसान भाई किसी बैंक में पैसा निकालने के संबंध में कोई समस्या हो तो बैंक में लिखे टोलफ्री नम्बर पर शिकायत करें। इसके बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो तो राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के टोलफ्री नंबर 18002334035 पर कार्यालयीन दिवस में सुबह 10-30 से शाम 5 बजे के बीच शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।