फलबहार की नीलामी 15 जून को
उज्जैन । उद्यानिकी विभाग ने शासकीय उद्यान रोपणी कोठी एवं शासकीय मॉडल नर्सरी उज्जैन रोपणियों में उपलब्ध अमरूद मातृवृक्ष संख्या 1000 में से इस वर्ष लगभग अमरूद मातृवृक्ष संख्या 700 में द्वितीय फलबहार आई है। इसी तरह शासकीय मॉडल नर्सरी पर 300 में से 170 पौधों में फलबहार आई है। वर्ष 2017-18 में इन अमरूद फलबहार की नीलामी 15 जून को दोपहर 2.30 बजे शासकीय उद्यान रोपणी कोठी उज्जैन एवं सायं 4 बजे मॉडल नर्सरी उज्जैन पर रखी गई है। इच्छुक व्यापारीगण नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर बोली लगा सकते हैं। नीलामी की शर्तें एवं नियम कार्यालयीन समय पर शासकीय उद्यान रोपणी कोठी उज्जैन के कार्यालय में देख सकते हैं।