top header advertisement
Home - उज्जैन << वर्षा के मौसम में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से निपटने के लिये जिला होमगार्ड चाक-चौबन्द

वर्षा के मौसम में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से निपटने के लिये जिला होमगार्ड चाक-चौबन्द


      उज्जैन । वर्षा की निकटता को देखते हुए जिला होमगार्ड द्वारा सभी तैयारियां की जा रही हैं। वर्षा के दौरान अतिवृष्टि एवं बाढ़ से निपटने के लिये विभाग चाक-चौबन्द है। सभी आवश्यक उपकरणों एवं मेनपॉवर की व्यवस्था कर ली गई है।  विभाग के पास एक-दो दिनों में 25 लाख रूपये के अत्याधुनिक उपकरण आने वाले हैं। इसके अलावा जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष भी स्थापित कर दिया गया है।

      जिला होमगार्ड कमांडेंट श्री सुमत जैन ने बताया कि होमगार्ड द्वारा जिले में सात डिजास्टर रिस्पॉन्स सेन्टर अग्रिम तैयारियों के लिये स्थापित कर दिये गये हैं। जिले के तराना, बड़नगर, महिदपुर, नागदा के अलावा उज्जैन में मंगलनाथ, रामघाट और त्रिवेणी में भी ये सेन्टर बनाये गये हैं। प्रत्येक सेन्टर पर आठ जवान मय उपकरणों के तैनात रहेंगे। बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों के लिये सभी आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था विभाग द्वारा कर ली गई है। विभाग के पास छह मोटरबोट, लाइफ जैकेट, रस्से, प्रशिक्षित जवान, तैराक, गोताखोरों की व्यवस्था है। अतिशीघ्र एक-दो दिनों में आस्कालाइट, रोप लॉन्चर, रेस्क्यू टेन्ट जैसी अत्याधुनिक सामग्री विभाग को प्राप्त होने वाली है। इन सामग्रियों के लिये 25 लाख रूपये का टेण्डर किया गया है।

      जिला होमगार्ड के पास अभी लगभग 500 जवान हैं। इनमें से 70 जवान कुशल तैराक के रूप में चिन्हित किये गये हैं। इन जवानों के अतिरिक्त शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों से 1100 युवा तैराक भी वर्षा के दौरान किसी भी स्थिति में अपनी सेवाएं देने के लिये तैयार हैं। इन तैराकों तथा जवानों को कुशल प्रशिक्षित किया गया है। जिला होमगार्ड कमांडेंट श्री जैन ने बताया कि बाढ़ के दौरान इस्तेमाल किये जाने के लिये विशेष रूप से इनफ्लेटिबल लाइट्स तथा रोप लॉन्चर मंगाये जा रहे हैं। रोप लॉन्चर ऐसा उपकरण है, जिसको प्रेशर से बाढ़ में फंसे व्यक्ति की ओर फैंका जाता है। व्यक्ति इसमें लगे रस्से को पकड़ लेता है। रेस्क्यू टीम द्वारा व्यक्ति को बाहर खींच लिया जाता है। आस्कालाइट्स द्वारा स्पॉट पर ही एक निश्चित ऊंचाई से प्रकाश स्तंभ स्थापित कर दिया जाता है। यह लाइट पेट्रोल द्वारा संचालित होती है। इसके द्वारा वृहद क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था की जा सकती है, जो बाढ़ एवं अतिवृष्टि के दौरान अत्यन्त कारगर सिद्ध होती है।

      आगामी वर्षा के दौरान विकट स्थिति में मार्गदर्शन एवं सहायता के लिये राज्य स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष भी कार्य करेगा। इसका दूरभाष क्रमांक 1079 है। उज्जैन में जिला होमगार्ड कार्यालय में भी जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। इसका दूरभाष नम्बर 0734-2527166 है। कंट्रोल रूम चौबीस घंटे कार्य करेगा। गत वर्ष के अनुभव के आधार पर विभाग द्वारा उन स्थानों एवं जलस्त्रोतों को चिन्हांकित किया गया है, जहां अतिवृष्टि एवं बाढ़ के दौरान खासतौर पर रेस्क्यू की आवश्यकता पड़ सकती है। उन स्थानों के लिये विशेष रूप से कार्य योजना तैयार की गई है। कार्य योजना के तहत क्विक टाइम में मेनपॉवर तथा जीवनोपयोगी उपकरणों को खतरे वाले स्थान पर पहुंचाने के लिये खासतौर पर विभाग द्वारा सूचना तंत्र प्रणाली तैयार की गई है। इस सम्बन्ध में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के सम्बन्धित रेस्क्यू दलों के दूरभाष एवं मोबाइल नम्बर संकलित किये जा रहे हैं।

Leave a reply