लक्ष्मीनगर शांतिनाथ मंदिर का हुआ शिलान्यास, शीघ्र बनेगा नया मंदिर
उज्जैन। मुनि समतासागर महाराज एवं ऐलक निश्चयसागर महाराज के सानिध्य एवं बाल ब्रह्मचारी सुनील भैया इंदौर के मार्गदर्शन में श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मीनगर का शिलान्यास समारोह रविवार प्रातः 8.30 बजे हुआ। जिसमें स्वर्ण शीला चढ़ाने का सौभाग्य उर्जा मंत्री पारस जैन, नरेन्द्र आशीष डोसी, सुनील जैन ट्रांसपोर्ट, इंजी. संतोष जैन को प्राप्त हुआ। समाज के अन्य लोगांे ने रजतशीला की स्थापना की।
मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल एवं सुशील लुहाड़िया ने बताया कि सुबह महाराजश्री के सानिध्य में शांतिधारा, अभिषेक, नित नियम की पूजा, आचार्यश्री के चित्र का अनावरण सभी मंदिरों के अध्यक्षों के साथ सामाजिक संसद के अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला ने किया। वहीं दीप प्रज्जवलन शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के ट्रस्टियों ने किया। अतिथियों ने मुनिश्री को श्रीफल भेंट किया। संपूर्ण समाज ने अपने हाथों से श्रीफल बनाकर मुनिश्री समतासागर महाराज तथा ऐलक निश्चय सागर से चातुर्मास हेतु निवेदन किया। मुनिश्री का पाद प्रक्षालन के पश्चात उनके प्रवचन हुए जिसमें उन्होंने कहा कि यदि एक मंदिर का निर्माण होता है तो पृथ्वी से एक नरक की समाप्ति होती है। देव, शास्त्र और गुरू में सच्ची श्रध्दा रखने वाले एवं उनके लिए निरंतर कार्य करने वाला भव्य आत्मा होता है। जो लोग पुण्यशाली होते हैं वही पुण्य के काम में समय का उपयोग करते हैं एवं चंचला लक्ष्मी का सदउपयोग करते हैं। मुनिश्री ने आचार्यश्री विद्यासागर महाराज से उनके 50वें दीक्षा दिवस मनाने हेतु उद्बोधन दिया एवं आशीर्वाद दिया। दोपहर 4 बजे स्वाघ्याय, शंका समाधान तथा 6.30 बजे गुरूभक्ति तथा आरती हुई। इस अवसर पर संतोष जैन इंजी., सुशील लुहाड़िया, देवेन्द्र सिंघई, लालचंद जैन, सुनील जैन ट्रांसपोर्ट, पी.सी. जैन, प्रदीप पांड्या, अनिल बुखारिया, धर्मेन्द्र मलैया, सुनील बुखारिया, संजय कासलीवाल आदि उपस्थित थे।
मंदिर निर्माण में ये कर रहे सहयोग
श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मीनगर के निर्माण में सुनील अनिल निलेश जैन ट्रांसपोर्ट, संतोष जैन, देवेन्द्र सिंघई, वीणा एसके जैन, सुबोध जैन, आरके जैन, संतकुमार बड़जात्या, राजकुमार पाटोदी, लालचंद जैन, विनोद बड़जात्या, नरेन्द्र प्रसन्न बिलाला, पी.सी. जैन, शांतिनाथ महिला मंडल, सुशी लुहाड़िया, शैलेन्द्र जैन, रमेशचंद्र जैन, चंदा जैन, अनिल सुनील बुखारिया, दानचंद जैन, सुरेश कासलीवाल, सुशीला संतोष कासलीवाल, आशा बाबूलाल जैन, राजेन्द्र राहुल जैन, हंसमुखलाल आकाश तलाटी, हंसकुंवर तलाटी, रंजना यश डोसी, क्षिप्रा जैन, सचिन विनोद बड़जात्या, विनोद बड़जात्या, प्रदीप पांड्या, आशा अरविंद, अनिल अमितेष लुहाड़िया, नीलम सुशील लुहाड़िया, राजकुमार पाटौदी आदि सहयोग प्रदान कर रहे हैं।