रिजल्ट नहीं आया, कोई चिंता नहीं ऐसे कराएं पीजी में पंजीयन
उज्जैन @ उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातक स्तर पर पांचवें सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित नहीं होने पर चतुर्थ सेमेस्टर के आधार पर प्रवेश के निर्देश दिए हैं। ऐसे में पिछड़े पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को काफी राहत मिलेगी। हालांकि विक्रम विश्वविद्यालय में ऐसे पाठ्यक्रम की संख्या न के बराबर हैं। विवि के लगभग पाठ्यक्रम में पंचम सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित हो गया। विद्यार्थियों को अपने अंतिम सेमेस्टर के रिजल्ट का इंतजार है। इधर, विभाग का स्नातक स्तर के ऑनलाइन प्रवेश का पहला चरण पूरा हो गया। विद्यार्थियों को 10 जून तक ऑनलाइन पंजीयन का अवसर दिया गया था। देर शाम तक शनिवार को तारीख बढऩे के संबंध में कोई आदेश जारी नहीं हुए। इस अवधि में पंजीयन करवा चुके विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन का काम 13 जून तक रहेगा।