top header advertisement
Home - उज्जैन << सोशल मीडिया के जरिए महाकाल के श्रावण उत्सव का इन्विटेशन

सोशल मीडिया के जरिए महाकाल के श्रावण उत्सव का इन्विटेशन


उज्जैन @ महाकाल मंदिर प्रबंध समिति इस बार श्रावण उत्सव का इन्विटेशन सोशल मीडिया के जरिए भी देगी। फेसबुक-वाट्सएप पर भी मैसेज डालकर देश-विदेश के लोगों को उत्सव में आने के लिए इनवाइट करेंगे। पेपरलेस वर्क होने से इस बार समिति कार्ड नहीं छपाएगी। मंदिर समिति की वेबसाइट, ई-मेल के जरिए लोगों को भी इन्विटेशन देंगी। प्रशासक का मानना है कि आजकल हर व्यक्ति फेसबुक-वॉट्सएप चलाता है। इसलिए कलरफुल फोटो युक्त मैसेज बनाकर इन्विटेशन देंगे। 16 जुलाई से उत्सव शुरू होगा। 

Leave a reply