गरीब महिलाओं को वितरित की साड़ियां
उज्जैन। कांग्रेस नेता अंजू जाटवा द्वारा मौलाना मौज दरगाह तथा अन्य क्षेत्रों में गरीब महिलाओं को साड़ियां वितरित की। इस अवसर पर अशरफ पठान, महेश आंजना, असलम शाह, नजमुद्दीन घड़ीयाली, शाकिर टायरवाला, अमजद भाई, लक्की कुरैशी, हफीज कुरैशी, फारूख कुरैशी, रिजवान एहमद, अशरफ पठान, शकील अंसारी, पप्पूभाई होटलवाले आदि उपस्थित थे।