top header advertisement
Home - उज्जैन << कर्मचारियों का प्रशिक्षण 14 जून से प्रारंभ होगा

कर्मचारियों का प्रशिक्षण 14 जून से प्रारंभ होगा


 

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा महाकाल धर्मशाला, पं. सूर्यनारायण व्यास धर्मशाला (अतिथि निवास) तथा निःशुल्क अन्नक्षेत्र का संचालन किया जाता है। दोनों अतिथि निवासों एवं अन्नक्षेत्र में कर्मचारी काम करते है। अतिथि निवासों में और अन्नक्षेत्र में आने वाले दर्शनार्थियों से कैसा व्यवहार करना चाहिए तथा धर्मशाला एवं अन्नक्षेत्र का रखरखाव कैसा हो इसके लिए कर्मचारियों को  प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रशिक्षण 14 जून से 22 जून तक प्रतिदिन सायं 5 से 6 बजे के मध्य दिया जावेगा। इस संबंध में मंदिर प्रशासक एवं संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एस. रावत ने अंजुश्री होटल के प्रबंधक को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि वह अपने होटल के प्रशिक्षक को महाकाल मंदिर में भेज कर उक्त अवधि में मंदिर कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाये। 

Leave a reply