top header advertisement
Home - उज्जैन << 100 पुत्र के बराबर एक पौधा, इस कहावत का पालन करना होगा- बैरागी

100 पुत्र के बराबर एक पौधा, इस कहावत का पालन करना होगा- बैरागी



उज्जैन। 100 पुत्र के बराबर एक पौधा होता है, वर्तमान में प्रदूषण भरे माहौल में इस कहावत का पालन किया जाना जरूरी हो गया है। अत्यधिक संख्या में पौधों को संरक्षित करने से मनुष्य का जीवन भी हराभरा होगा, बीमारियों से छुटकारा मिलेगा, आक्सीजन भरपूर मात्रा में मिलेगी।
उक्त बात आगर रोड़ स्थित आईटीसी सोया चैपाल पर पौधारोपण समारोह में जिला सहकारी संघ के प्रबंधक जगदीशप्रसाद बैरागी ने मुख्य अतिथि के रूप में कही। आपने कहा कि हम सभी को मिलकर वृक्ष बचाने तथा पौधों को पालने की जवाबदारी लेना होगी। पौधारोपण को एक बड़े आंदोलन के रूप में विकसित करना होगा। आईटीसी हब के इंचार्ज राजेश पाटीदार के अनुसार विशेष अतिथि के रूप में योगेन्द्रसिंह सिसौदिया कोकलाखेड़ी, दिनेश बैरागी, बाबूसिंह डाबरी उपस्थित थे। आभार रोहित वर्मा ने माना।

Leave a reply