top header advertisement
Home - उज्जैन << आधार कार्ड सम्बन्धी क्रियाकलापों के लिये दरें निर्धारित, ज्यादा लेने पर कार्यवाही होगी

आधार कार्ड सम्बन्धी क्रियाकलापों के लिये दरें निर्धारित, ज्यादा लेने पर कार्यवाही होगी


 

      उज्जैन । आधार कार्ड बनवाने सम्बन्धी क्रियाकलापों के लिये भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा दरें निर्धारित की गई हैं। नियत दरों से ज्यादा राशि लेने वाली एजेन्सियों एवं इनरोलमेंट ऑपरेटरों पर कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा दिये गये हैं। इस सम्बन्ध में सभी एसडीएम तथा जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे पंजीकरण केन्द्रों का औचक एवं गोपनीय निरीक्षण करें, जो ऑपरेटर निर्धारित दर से अधिक शुल्क लेते हैं, उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये।

      आधार पंजीयन सम्बन्धी क्रियाकलापों के लिये जो दरें निर्धारित हैं, उसके तहत आधार पंजीयन, बायोमैट्रिक अद्यतन पांच से 15 वर्ष आयु पर तथा स्थिति की जानकारी नि:शुल्क है। बायोमैट्रिक अपडेशन व डेमोग्राफिक अपडेशन के लिये 25-25 रूपये, आधार नम्बर पता करने एवं ई-आधार कलर प्रिंट के लिये 20 रूपये तथा ई-आधार ब्लेक एण्ड व्हाईट के लिये 10 रूपये की दरें प्राधिकरण द्वारा निर्धारित की गई हैं। ज्ञातव्य है कि भारत सरकार के भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा देश में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को डिजिटल पहचान देने के लिये आधार कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। यह प्रक्रिया प्राधिकरण द्वारा विभिन्न शासकीय एवं गैर-शासकीय रजिस्ट्रारों के माध्यम से की जाती है। रजिस्ट्रार अपने से सम्बन्धित इनरोलमेंट एजेन्सियों तथा इनरोलमेंट ऑपरेटरों के माध्यम से कार्य कराते हैं।

Leave a reply