top header advertisement
Home - उज्जैन << अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित

अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित


 

केवल ऑनलाइन आवेदन ही होंगे स्वीकृत

उज्जैन । अल्पसंख्यक वर्ग के नवीनीकरण छात्र-छात्राओं के प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित किये गये हैं। कक्षा-1 से 10 तक के नवीन विद्यार्थी आवेदन 31 अगस्त तक कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन भारत सरकार की नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल www.scholarships.gov.in पर भरा जा सकता है। इस पोर्टल की लिंक भारत सरकार की वेबसाइट www.minorityaffairs.gov.in पर भी उपलब्ध है, ऑनलाइन आवेदन भरा जा सकता है।

अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे। ऑफलाइन आवेदनों पर विचार नहीं होगा। मध्यप्रदेश में वर्ष 2017-18 में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के नवीन प्रकरणों के लिये कुल 76139 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें मुस्लिम समुदाय के 59457 विद्यार्थी, 2639 ईसाई, 2336 सिक्ख, 3243 बौद्ध, 8449 जैन तथा पारसी समुदाय के 15 विद्यार्थी शामिल हैं।

छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन के लिये विद्यार्थियों द्वारा बैंक पासबुक फोटो सहित, राशन-कार्ड, पेनकार्ड, पासपोर्ट, स्कूल के हेडमास्टर/प्राचार्य द्वारा जारी एवं प्रमाणित फोटोयुक्त आईडेन्टिटी-कार्ड तथा ड्रायविंग लायसेंस संबंधी जानकारी दी जाना अनिवार्य होगा

Leave a reply