दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों के लिये मासिक एवं दैनिक वेतन की दरें नये सिरे से निर्धारित
उज्जैन । उज्जैन जिले के विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों व कर्मचारियों के लिये परिवर्तनशील महंगाई भत्ते सहित दैनिक एवं मासिक वेतन की दरें नये सिरे से निर्धारित की गई हैं। एक अप्रैल 2017 से निर्धारित होने वाली ये दरें सभी विभागों में कार्यरत आकस्मिक निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों पर लागू होंगी।
नवीन निर्धारित दरों के अनुसार अकुशल श्रमिकों को अब प्रतिमाह 7125 रूपये व प्रतिदिन के मान से 237.50 रूपये, अर्द्धकुशल श्रमिकों को प्रतिमाह 7982 रूपये व प्रतिदिन के मान से 266.10 रूपये, कुशल श्रमिकों को प्रतिमाह 9360 रूपये व प्रतिदिन के मान से 312 रूपये तथा उच्च कुशल श्रमिकों को प्रतिमाह 10660 रूपये व प्रतिदिन के मान से 355.33 रूपये कुल वेतन दिया जायेगा।