21 जून को योग दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का समावेश
उज्जैन । आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भी समावेश किया जायेगा। योग दिवस में आने वाले नागरिकों में से छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने, पूर्व से पंजीकृत मतदाताओं के परिचय पत्र में त्रुटियों के सुधार, ब्लेक एण्ड व्हाईट की जगह कलर फोटोग्राफ प्राप्त करने के लिये सुविधा केन्द्र लगाये जायेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश जारी किये हैं कि पात्र मतदाताओं को सुविधा केन्द्रों पर पंजीयन के लिये आवश्यक जानकारी तथा प्रारूप 6, 7, 8 व 8क पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। दिव्यांगों, महिलाओं तथा युवा वर्ग के लिये लक्षित प्रेरक एवं शिक्षाप्रद जागरूकता होर्डिंग एवं बैनर लगाये जायेंगे।