आज मनेगा सुरक्षित मातृत्व अभियान
उज्जैन । प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन 9 जून को होगा। इसमें निजी चिकित्सा विशेषज्ञ अपनी नि:शुल्क सेवाएं देंगे। प्रत्येक गर्भवती महिला के द्वितीय एवं तृतीय त्रैमास में एक जांच स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा की जायेगी। इसमें सभी प्रयोगशाला जांचें जैसे- हिमोग्लोबिन, यूरिन, एल्बुमिन, शुगर, मलेरिया, वीडीआरएल, एचआईवी, ब्लड शुगर, सोनोग्राफी आदि जांचें तथा काउंसलिंग की जायेगी।
चिकित्सकों की तैनाती
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सभी चिकित्सा संस्थाओं में 9 जून को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों में चिकित्सकों की तैनाती की गई है। शासकीय माधव नगर चिकित्सालय उज्जैन में प्रात: 10 से 12 बजे तक डॉ.मोना गुप्ता, डॉ.मंजू राठी, डॉ.कादम्बिनी मण्डलोई, दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक डॉ.प्रभा चौधरी, दोपहर 3 से 4 बजे तक डॉ.ऋचा शर्मा, शासकीय चरक भवन में प्रात: 10 से 12 बजे तक डॉ.साधना शर्मा, प्रात: 11 से दोपहर एक बजे तक डॉ.चन्दा रावत, दोपहर एक से 3 बजे तक डॉ.गायत्री अटल, डॉ.नीलम तेजवानी तथा दोपहर 3 से 5 बजे तक डॉ.राजकंवल अपनी सेवाएं देंगे।
स्वास्थ्य केन्द्र इंगोरिया में प्रात: 10 से शाम 4 बजे तक डॉ.मोनिका कोठारी, प्रात: 11 से दोपहर 2 बजे तक डॉ.अरूणा पेंढरेकर, शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में प्रात: 10 से शाम 4 बजे तक डॉ.सतुआ तथा प्रात: 10 से दोपहर एक बजे तक डॉ.शैली खरे, स्वास्थ्य केन्द्र महिदपुर में प्रात: 11 से शाम 5 बजे तक डॉ.अनीता पीटर, झारड़ा में प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक डॉ.नीलिमा जायसवाल, बड़नगर में दोपहर एक से शाम 4 बजे तक डॉ.बबीता माथुर, प्रात: 9 से दोपहर एक बजे तक डॉ.वनीता खटोड़, दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक डॉ.सुरेश खटोड़, तराना में प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक डॉ.स्नेहल देशमुख, घट्टिया में प्रात: 11 से दोपहर 3 बजे तक डॉ.सन्ध्या चार्ल्स, सिविल हॉस्पिटल नागदा में प्रात: 9 से दोपहर 2 बजे तक डॉ.माधुरी लघाटे, प्रात: 10 से दोपहर 3 बजे तक डॉ.दमयंती भिंड्या, ख्राचरौद में प्रात: 9 से शाम 4 बजे तक डॉ.चरणसिंह, नरवर में प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक डॉ.जया मिश्रा, सिविल हॉस्पिटल जीवाजीगंज में प्रात: 9 से 4 बजे तक डॉ.खुर्शिद लोहावाला, प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक डॉ.आरजू तिवारी तथा चरक भवन में प्रात: 11 से शाम 4 बजे तक डॉ.अनिल भार्गव सेवाएं देंगे।
अभियान के तहत निजी सोनोग्राफी सेन्टर्स पर सोनोग्राफी के लिये हाईरिस्क एवं तृतीय त्रैमास की गर्भवती महिलाओं को ही सोनोग्राफी के लिये भेजा जायेगा।