भूमाफियाओं को अवैध खनन करने से रोकने पर युवक पर किया जानलेवा हमला
उज्जैन। बड़नगर तहसील के ग्राम अमला फोर्ट में भूमाफियाओं ने अवैध खनन की मनाही करने पर युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। महेश पिता लक्ष्मीनारायण यादव निवासी अमला फोर्ट अपने साथी ईश्वर,
प्रकाश, बलराम के साथ खेत पर जुताई करने पहुंचा था। तो वहां देखा के अमला के ही निवासी जादूलाल पिता जगन्नाथ, राधेश्याम, काशीराम, प्रवीण आदि खेत
पर अवैध रूप से खुदाई कर रहे थे। इस बात पर महेश आदि ने आपत्ति जताई कि तुम हमारे खेत में खुदाई क्यों कर रहे हो। इस पर सभी ने मिलकर महेश पर
हमला कर दिया जिससे उसका सिर फट गया और वह बेहोश होकर गिर गया। बाद में उसे गंभीर हालत में उज्जैन रैफर किया गया। महेश के पिता लक्ष्मीनारायण यादव ने बताया कि बड़नगर में एक ओर जहां एसडीएम अविप्रसाद द्वारा निरंतर अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है वहीं अंदरूनी मौको पर ऐसे लोग अपनी धाक से लोगों को धमकाकर अवैध खनन में लगे हैं। प्रशासन से परिजनों ने इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है।