top header advertisement
Home - उज्जैन << साईभक्त मिलन समारोह 11 जून को

साईभक्त मिलन समारोह 11 जून को



साईभजनों का होगा आयोजन-महाआरती के साथ होगा प्रसादी का वितरण
उज्जैन। श्री साईधाम समिति द्वारा साईभक्त मिलन समारोह का आयोजन 11 जून को नृसिंह घाट स्थित गंगा गार्डन पर होगा। दोपहर 3 बजे से साईभजनों की प्रस्तुति से समारोह का शुभारंभ होगा तथा 4.30 से 6.30 बजे तक मिलन समारोह एवं विचार विमर्श तत्पश्चात महाआरती एवं प्रसादी वितरण का आयोजन होगा। साथ ही 9 जुलाई को होने वाले 29वें श्री शिर्डी साईबाबा गुरूपूर्णिमा महोत्सव को एकजुटता के साथ मनाने को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा।
श्री साईधाम समिति अध्यक्ष जयशंकर पुरोहित के अनुसार 8 जुलाई से 10 जुलाई तक गुरूपूर्णिमा महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन चैबीस खंभा माता मंदिर के पीछे श्री शिर्डी साईबाबा मंदिर पर होगा। जिसमें भंडारा, चल समारोह, अभिषेक, सत्यनारायण भगवान की कथा आदि आयोजन होंगे। इस आयोजन हेतु सभी साई मंदिरों, समितियों, संस्थाओं, मंडलों तथा साईभक्तों का मिलन समारोह श्री साईधाम समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सभी संस्थाओं, समितियों को एकजुट कर गुरूपूर्णिमा महोत्सव को गरिमामय बनाने पर विचार किया जाएगा। साईभक्त मिलन समारोह हेतु रजिस्ट्रेशन मंदिर समय पर करवाकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। वहीं समिति के मो. नंबर 9826093142, 9425094520, 9406680365, 8435001724 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Leave a reply