top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग

राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग


घट्टिया में मृतकों को 2 मिनिट का मौन रखकर श्रध्दांजलि अर्पित की गई

उज्जैन। मंदसौर में पुलिस फायरिंग में मारे गए किसानों को तहसील मुख्यालय घट्टिया में दो मिनिट का मौन रखकर श्रध्दांजलि अर्पित की गई तथा प्रदेश में भाजपा सरकार के राज में फैल रही अराजकता को देखते हुए राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग कांग्रेस नेता नरेन्द्र कछवाय ने की। साथ ही मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला/ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेसजनों ने घटिया बंद कराया। 

कांग्रेस नेता नरेन्द्र हुकुमचंद कछवाय ने बताया कि घट्टिया, नजरपुर और बिछड़ौद के व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान दोपहर 1 बजे तक बंद रखे। जिस प्रकार मंदसौर में किसानों की गोली मारकर हत्या की उससे तो नहीं लगता भाजपा सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। बंद के दौरान पूर्व विधायक रामलाल मालवीय, ब्लाॅक अध्यक्ष रमेश गनावा, कमलसिंह हिरावत, बाबूसिंह तंवर, युवा इंका अध्यक्ष धीरजसिंह पंवार, जितेन्द्रसिंह पंवार, मदन गुजराती, रामलाल बाघेला, दिनेश सुनेरिया, दरबारसिंह सोलंकी, सौदानसिंह पंवार, अमरीश प्रजापत, बजेेसिंह पंवार, रामसिंह कराड़ा, बहादुर गोस्वामी, उमरावसिंह पंवार, ओंकारसिंह कुशवाह, लाला बना, रविन्द्र बैरागी, सुमित जाटवा, सुखराम कराड़ा, सलमान खान, राजेश पटेल, राहुल कछवाय, हरिश सुनेरिया आदि मौजूद थे। यह जानकारी युवा नेता घनश्यामसिंह तंवर ने दी। 

Leave a reply