माधव सेवा न्यास द्वारा रक्तदान शिविर 9 जून को
उज्जैन। माधव सेवा न्यास के संस्थापक अध्यक्ष स्व. अशोक खंडेलवाल की स्मृति में उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर 9 जून को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर प्रातः 9.30 बजे से महाकाल मैदान स्थित श्री महाकालेश्वर भक्त निवास माधव सेवा न्यास पर होगा। अध्यक्ष गिरीश भालेराव ने बताया कि माधव सेवा न्यास द्वारा श्री खंडेलवाल की स्मृति में होने वाले रक्तदान शिविर का यह 9वां वर्ष है।