केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत द्वारा सांसद निधि से 18 लाख स्वीकृत
उज्जैन । केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत द्वारा सांसद निधि से खाचरौद एवं महिदपुर तहसील में कुल चार निर्माण कार्यों के लिये 18 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। निर्माण कार्यों की एजेन्सी सम्बन्धित जनपद पंचायत को बनाया गया है। सांसद निधि से स्वीकृत कार्य इस प्रकार हैं- ग्राम मड़ावदा तहसील खाचरौद में पुलिया निर्माण हेतु छह लाख 48 हजार रूपये, महिदपुर जनपद के ग्राम घट्टिया सांईदास में सीमेन्ट-कांक्रीट सड़क के लिये दो लाख रूपये, जनपद पंचायत घट्टिया के ग्राम चकरावदा में सांस्कृतिक भवन निर्माण हेतु आठ लाख रूपये तथा ग्राम पंचायत सोडंग में सीमेन्ट-कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य हेतु दो लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।