top header advertisement
Home - उज्जैन << 9 जोन कार्यालय पर लगेंगे बिजली समस्या के निदान शिविर

9 जोन कार्यालय पर लगेंगे बिजली समस्या के निदान शिविर


Ujjain @ बिजली कंपनी मक्सी रोड जोन, नई सड़क जोन, खेड़ापति जोन सहित सभी 9 जोन कार्यालयों पर बिजली समस्या निदान शिविर लगाएगी। यहां उपभोक्ता सुबह 10 से शाम 5 बजे तक अपनी किसी भी तरह की बिजली समस्याएं लेकर जा सकते हैं। बिजली कंपनी के एई, जेई व स्टाफ लोगों की बिजली समस्याओं का निराकरण करेगा। इसके लिए आपको अपना बिजली का बिल लेकर जाेन कार्यालय जाना होगा। जोन कार्यालयों पर स्थित काउंटर पर आवेदन उपलब्ध रहेंगे। आवेदन में आपको अपनी बिजली समस्या व सर्विस क्रमांक भरना होगा। शिविर एक दिन का रहेगा। बिजली कंपनी के एसई रवि मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी नौ जोन पर उपभोक्ता एवरेज बिल, रीडिंग से ज्यादा बिल, जमा की गई राशि बिल में वापस जुड़कर आई हो, नया बिजली कनेक्शन लेना हो, नाम परिवर्तित करवाना हो आदि सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। 

Leave a reply