ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन नेपानगर जायेंगे
उज्जैन । ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन बुधवार 7 जून को नेपानगर में पर्यावरण सम्मेलन और लोक कल्याण शिविर में भाग लेंगे तथा पौधारोपण एवं वानिकी कार्य योजना की समीक्षा करेंगे। इसी दिन शाम को निर्माण कार्यों का अवलोकन करेंगे। ऊर्जा मंत्री रात्रि विश्राम नेपानगर में करेंगे।
श्री जैन 8 जून को नेपानगर के खकनार में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर पीपलपानी में 132 के.व्ही. ग्रिड का भूमिपूजन करने के बाद 33 के.व्ही. उपकेन्द्र का लोकार्पण करके पर्यावरण सम्मेलन और लोककल्याण शिविर में शामिल होकर 33 के.व्ही. उपकेन्द्र तलाबड़ी का लोकार्पण के बाद शाम को बायो-डायवरसिटी (जैव विविधता) का भ्रमण कर बरादरी उद्यान शाहपुर की बैठक में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना, लाड़ली लक्ष्मी, ई-प्रमाण-पत्र का वितरण और महिला स्वास्थ्य शिविर सावित्री फुले विद्यालय एवं ज्ञानवर्धिनि सभागृह में करने के बाद बुरहानपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्री श्री जैन 9 जून को बुरहानपुर के बोरगाँव में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर दोपहर में ग्रामेदय से अभ्योदय कार्यक्रम में शामिल होकर बुरहानपुर से उज्जैन लौटेंगे।