top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला स्तरीय स्थानान्तण के प्रस्ताव हेतु दिशा-निर्देश जारी

जिला स्तरीय स्थानान्तण के प्रस्ताव हेतु दिशा-निर्देश जारी


 

      उज्जैन । राज्य शासन की स्थानान्तरण नीति 2017-18 के तारतम्य में जिला स्तरीय स्थानान्तरण प्रस्ताव के लिये सभी विभाग प्रमुखों को निर्धारित प्रपत्र जारी करते हुए 15 जून तक विभाग प्रमुख की ओर से आवेदन कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे ने बताया कि ऑनलाइन स्थानान्तरण आवेदन पत्र भी 15 जून तक ही स्वीकार किये जायेंगे। 15 जून के पश्चात भेजे गये प्रस्ताव मान्य नहीं होंगे। सभी विभाग प्रमुखों को तदनुसार प्रस्ताव भेजने को कहा गया है।

Leave a reply