top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं में कसावट लाने हेतु प्रति सप्ताह समीक्षा

महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं में कसावट लाने हेतु प्रति सप्ताह समीक्षा


उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एस. रावत महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं में कसावट लाने के लिए सतत प्रयास में है। 

प्रशासक श्री रावत ने आज कार्यालय में बैठक लेकर शाखावार गत बैठक में दिये गये निर्देशों का पालन हुआ या नहीं उसकी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि महाकाल मंदिर में कोटितीर्थ कुण्ड की साफ-सफाई करवाई जाये और विशेष ध्यान रखा जाये कि बाहर का पानी कोटितीर्थ कुण्ड में न मिले। इस दिशा में मास्टर प्लान तैयार किया जाये। प्रतिदिन कुण्ड में फव्वारे चालू रखे जायें। गर्भगृह की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। प्रशासक ने अधिकारियों को निर्देश दिये श्रावण मास के पूर्व दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये। मंदिर परिसर में छोटे-मोटे कराये जा रहे कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करा लिये जायें। प्रशासक ने अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रकार से दर्शनार्थियों को दर्शन में असुविधा न हो। बैठक में सहायक प्रशासक श्री सतीश व्यास, सुश्री प्रीति चौहान, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड़ एवं श्री एस.पी.दीक्षित उपस्थित थे। 

Leave a reply