शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत स्कूलों में प्रवेश की तिथि में वृद्धि
उज्जैन । शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिये शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गैर-अनुदान प्राप्त अशासकीय स्कूलों में ऑनलाइन प्रवेश की तिथि में वृद्धि की गई है। अब आगामी 6 जून तक ऑनलाइन प्रवेश हो सकेगा। पूर्व में यह तिथि 31 मई थी। ऑनलाइन आवेदन के लिये जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय दशहरा मैदान उज्जैन तथा जिले के सभी विकास खण्डों के बीआरसीसी कार्यालयों में हेल्पडेस्क स्थापित की गई है। आवेदन सम्बन्धी सभी जानकारी अथवा समस्या के निराकरण के लिये हेल्पडेस्क पर सम्पर्क किया जा सकता है।
जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र ने आवेदनों के पंजीयन, त्रुटि सुधार, रेण्डम पद्धति से ऑनलाइन लॉटरी द्वारा सीटों के आवंटन तथा आवंटन-पत्र डाउनलोड करने आदि गतिविधियों के लिये नया कार्यक्रम जारी किया है। नवीन कार्यक्रम के अनुसार पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन-पत्रों के पंजीयन तथा त्रुटि सुधार की अन्तिम तिथि आगामी 6 जून रहेगी। रेण्डम पद्धति से ऑनलाइन लॉटरी द्वारा सीटों के आवंटन तथा एसएमएस के माध्यम से सूचना प्रदान करने का कार्य 9 जून तक किया जायेगा। लॉटरी के पश्चात आवेदकों द्वारा 9 जून से 17 जून तक आवंटन-पत्र डाउनलोड किये जा सकेंगे। दस्तावेजों के परीक्षण के लिये आवेदकों द्वारा मूल दस्तावेज लेकर बीआरसी कार्यालय में उपस्थित होने तथा नोडल अधिकारी द्वारा दस्तावेजों का परीक्षण एवं सत्यापन उपरान्त पात्र तथा अपात्र पाये गये बच्चों को बीआरसीसी द्वारा पोर्टल पर दर्ज करने का कार्य 12 से 24 जून तक होगा। पात्र बच्चों को स्कूलों में प्रवेश प्रदान करने तथा स्कूलों द्वारा प्रवेशित बच्चों को पोर्टल पर दर्ज करने का कार्य भी 12 जून से 24 जून तक किया जायेगा।